स्टाफ के अभाव मे बदहाल स्वास्थ सुविधाए

- Advertisement -

झाबुआ live के लिए जितेन्द्र राठौड. कि रिपोर्ट.. 

IMG-20150930-WA0083

झकनावदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगातार बड़ रही मरीजो कि संख्या मौसमी बिमारियो से जिनके मे सौ से ज्यादा मरीज हास्पिटल मे आते है. परंतु झकनावदा प्रान्त स्वास्थ्य केन्द्र पर डांक्टर स्विपर और लेबटेकनिसियन के भरोसे हास्पिटल चल रहा है.

……………………………………….

चालिस गांवों कि स्वास्थ्य सुविधाएं एक डाक्टर के भरोसे… IMG-20150930-WA0084

झकनावदा प्रान्त स्वास्थ केन्द्र पर चालीस गांवो के लोग निर्भर है.

परंतु यहां चालीस गांवों कि स्वास्थ्य सुविधाऔ के लिए केवल एक डाक्टर पर निर्भर है.

डिलवरी के लिए जाना पडता है अन्यत्र.

झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिने मे तिस से चालिस डिलवरी आती पर एनएम और स्टाप नर्स के अभाव मे अन्य स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजना पता है.

………….

तिन पंलग सौ मरीज भर्ती.

झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर केवल तिन पंलग है और सौ से अधिक मरीज आते है. और मरीजो को जमीन पर रहना पडता है…

…………………………….

क्या कहते है जिम्मेदार.

झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जल्द ही स्टाप कि व्यवस्था करवाते…

डा. अरूण शर्मा… जिला स्वास्थ्य अधिकारी.

हमने वरिष्ट अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्र कि समस्याऔ से अवगत करा दिया है..

डा. एम. एल. चौपडा.

मेडिकल आफिसर.

क्या कहते है जनप्रतिनिधी.

स्वास्थ्य सुविधाऔकि समस्या को लेकर कलेक्टर से मिलेंगे.

मालु.डामर जिला पंचायत सदस्य