नही सुधर रहा सरकारी कामकाज का ढर्रा , अब खुद मरीज ने खोल दी पोल

- Advertisement -

झाबुआ live के लिऐ लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट 

images (17)

26 सितम्बर का मामला स्वास्थ विभाग ने कहा था हम जाँच कर पुष्टि करेंगे आज तक नहीं लिए ब्लड सेम्पल

बामनिया (झाबुआ)~ झाबुआ जिले में भी डेंगू ने पाव पसारने शुरू किये ! झाबुआ जिले के बामनिया गांव ने डेंगू का मरीज होने की पुष्टि हुई हे यह पुष्टि गुजरात के दाहोद में ईलाज के दौरान महावीर अस्पताल में हुई ! मरीज की जाँच रिपोर्ट जो समर्थ पैथोलॉजी दाहोद की हे जिसमे बामनिया निवासी भेरुदास वैरागी पिता कैलाश वैरागी को डेंगू की पुष्टि हुई हे पुरे मामले जिले का स्वास्थ अमला अनभिज्ञ पाया गया । इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग की एक टीम बामनिया आई थी ओर दाहोद  की रिपोर्ट को खारिज कर खुद परीक्षण की बात कही थी लेकिन हकीकत मे मरीज का सैंपल ही नही लिया गया ।

 ~ मामले में पेटलावद बी एम् ओ का कहना हे की मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं हे में दिखवाती हु ! उर्मिला चोयल बी एम् ओ पेटलावद