डॉ.मासूम तलेसरा को कोरोना योद्धा का मिला सम्मान

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

 कहते हैं कि मिट्टी भी सोना बन सकती है ।कुछ ऐसा ही कारनामा सारंगी नगर के डॉक्टर मासूम पिता महेंद्र तलेसरा ने यह कारनामा करके सारंगी नगर का नाम रोशन किया है ।छोटे नगर में भी प्रतिभा की कमी नहीं है सिर्फ उसे तलाशना पड़ता है ।बता दें कि डॉक्टर मासूम तलेसरा ने अपनी पढ़ाई सारंगी जैसे छोटे स्कूल से शुरू की थी आज उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया की हर कोई उनके तारीफ के पुल बांध रहा है। डॉक्टर मासूम तलेसरा ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर गोल्ड मेडलिस्ट बने जबलपुर मैं association of otolaryngologist (m p state chaptter) कॉलेज मैं गोल्ड मेडलिस्ट अवार्ड डॉक्टर जे के शर्मा ने दीया यह अवार्ड एमबीबीएस की डिग्री में हाईएस्ट नंबर से फाइनल ईएनटी 2019 की एग्जाम में 89 /100 नंबर लाकर मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में टॉप पर रहे।

डॉक्टर मासूम तलेसरा ने कोरोना संक्रमण मैं भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ सेवा दी कोरोनावायरस के इस दौर में अपनी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से सेवा कार्य करते हुए जनमानस के बीच मानव सेवा के साथ लोक सेवा के उत्तरदायित्व निर्वहन श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है। सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना योद्धा सेवा सम्मान मैं प्रशंसा पत्र देखक डॉक्टर मासूम तलेसरा का सम्मान किया।जब इस सम्मान के लिए डॉक्टर मासूम तलेसरा के पिता महेंद्र तलेसरा ने बताया यह सम्मान पूरे नगर का सम्मान है मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। डॉक्टर मासूम तलेसरा को इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य नागरिकों नगर पत्रकार संघ श्री गणेश सुंदरकांड मंडल व्यापारी संघ एवं नगर के सभी समाज वर्ग ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।