सरकारी जमीन को राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अपने नाम, राजस्व मंत्री से की जांच की मांग

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद

बामनिया की सरकारी लीज की जमीन पर द्वारिका प्रसाद अग्रवाल के द्वारा राजस्व रिकॉर्ड म तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों से मिलीभगत करते हुए अपने नाम पर अननाम पर दर्ज करने के शिकायती मामले में मंगलवार को उस समय नया मोड़ आया जब मामले को जोर-शोर से उठाने वाले शिकायतकर्ता श्रवण कुमार मालवीय के द्वारा  कलेक्टर झाबुआ को लिखित आवेदन देते हुए मांग की गई है कि राजस्व विभाग के द्वारा जो जांच इस मामले में की जा रही है उस टीम की जगह अन्य विभाग के कर्मचारियों सहित थांदला-झाबुआ के राजस्व कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर जांच की जाए उल्लेखनीय है कि इस मामले को आवेदनकर्ता श्रवण कुमार मालवीय के द्वारा राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को सौंपते हुए विस्तृत जांच की मांग की गई थी जिस पर से कलेक्टर के निर्देश पर पेटलावद SDM हर्षल पंचोली के द्वारा न्यायालय में शिकायती प्रकरण पर दर्ज करते हुए जांच की जा रही है इस जांच की सुनवाई लगभग 3 माह से चल रही है जिसमें SDM petlawad  द्वारा स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से जांच की जा रही थी जिस पर से शिकायतकर्ता के द्वारा आपत्ति देते हुए मांग की गई है कि राजस्व विभाग के स्थानीय कर्मचारियों की अपेक्षा थांदला झाबुआ के राज्य कर्मचारियों सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मौके पर लगभग 3 माह से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है जिसे प्राथमिक जांच के आधार पर SDM पंचोली के द्वारा स्वयं मौके पर जाकर बंद करवाया था