सफेद सोना 6200 रुपए बिका, किसानों के चेहरे खिले

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद मंडी में सफेद सोना डीसीएच 32 कपास 6200 रूपए क्विंटल बिका जो की इस सीजन का सर्वाधिक भाव रहा। इसके साथ ही सोयाबीन 2955 तक बिका, जिससे किसानों को लाभ मिला और उन्होंने ने हर्ष व्यक्त किया। बाजार में यही कपास मात्र 5500 रूपए में बिक रहा था, जो कि मंडी प्रारंभ होने से किसानों को लाभ हुआ। कई किसानों को चेक और आरटीजीएस के माध्यम से भी भुगतान किया गया। मंडी में लगभग 400 क्विंटल कपास की आवक रही। व्यापारियों द्वारा मंडी को सहयोग दे कर माल की खरीदी मंडी में ही की जा रही है। मंडी में व्यापारी विनोद बाफना, ज्ञानमल तखतमल, अशोक गुगलिया, राजु भंडारी, निलेश राठौड, भंवरलाल बकडिया, अभय कटारिया, पंकज पटवा, इंदर पटवा, संजय भंडारी, शंभू गेहलोत, अनिल मोदी, प्रदीप पारलेचा, संजय सुराणा, राजेंद्र छजलाणी, महावीर भंडारी आदि व्यापारी निलामी में भाग ले रहे है। इसके साथ ही मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने मंडी के सदस्यों की एक बैठक ले कर उन्हे कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को प्रेरित कर मंडी में उपज बेचने के लिए लाए ताकी मंडी सुचारू रूप से चल सके। इसके साथ ही पाटीदार ने कहा की हम ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों से भी अपील कर रहे है की वे भी माल की खरीदी मंडी प्रांगण में ही आकर करे ताकी मंडी प्रारंभ करने का उद्देश्य पूर्ण हो सके।