नौ स्थानों पर घट स्थापना हुई

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हुआ। नगर में लगभग 9 स्थानों पर सार्वजनिक रूप से घट स्थापना की गई है जिसमें मुख्य रूप से अंबिका माता मंदिर, खेडादेवी मंदिर, रिद्धि सिद्धि विनायक मित्र मंडल झंडा बाजार, सिर्वी मोहल्ला आईजीजा मंडल, गांधी चौक, ब्लाक कॉलोनी, नया बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर आयोजन रखे गए है जहां प्रतिदिन रात्रि में गरबों के माध्यम से मां की आराधना का क्रम नौ दिनों तक चलेगा।
भद्रकाली माता जी विशेष आकर्षण.
क्षेत्र में पेटलावद- रायपुरिया रोड के मध्य पहाडी पर स्थित भद्रकाली माता जी का मंदिर श्रद्धालुओं की विशेष आस्था का केंद्र है जहां पर नवरात्रि के प्रथम दिन रायपुरिया से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गईजिसमें बालिकाओं को माताजी के नौ रुपों में सजाया गया। यात्रा रायपुरिया से प्रारंभ होकर 3 किमी का सफर तय कर भद्रकाली माताजी मंदिर पहुंची जहां प्रतिदिन रात्रि में गरबों का आयोजन होगा। भद्रकाली माता मंदिर पर भक्तों का दर्शन के लिए सुबह 4 बजे से तांता लगने लगा. कई भक्तों तो पेटलावद से 4 किमी पैदल जा कर माता के दर्शन करते है। पंपावती नदी के किनारे उंची पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर वर्षों पुराना है। इस मंदिर का प्रथम जीर्णोद्धार भटेवरा समाज के चौहान वंशियों ने करवाया था उसके करीब 150 वर्ष बाद रायपुरिया के ठाकुर ठिकाने ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। तीन रूपों में दर्शन देती है। मंदिर की प्रतिमा अपने भक्तों को तीन रूपों में दर्शन देती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि मां सुबह के समय बाल रूप में दोपहर में युवा और शाम के समय वृद्ध अवस्था में दर्शन देती है।