द संस्कार वेली पब्लिक स्कूल: फन फेयर में दी प्रसिद्ध लोक गायक तिवारी ने दी शानदार प्रस्तुति

- Advertisement -

सलमान शेख, पेटलावद
संस्कार वेली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस मेला (फन फेयर) का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण अंचल के प्रसिद्ध लोक गायक शशांक तिवारी कुंदनपुर ने अपनी शानदार प्रस्तुति इस कार्यक्रम में दी। जिसमें डांडिया व गरबे रास पर और अंचल के लोकगीत एवं साथ ही चाचा नेहरु पर गाने गाए बच्चो द्वारा गरबा एवं डांडिया डांस किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रिबिन काटकर मुख्य अतिथि के रुप में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव, लोक गायक शशांक तिवारी, वीरेंद्र भट्ट एवं चंदू राठौर, ओम सतोगिया द्वारा किया गया। अनिल श्रीवास्तव द्वारा सभी बच्चों को चाचा नेहरू का महत्व बताया एवं सभी को शुभकामनाएं दी।

अभिभावकों ने लिया तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ:
मेले में बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन ,बेकरी आइटम्स, इंडियन आइटम्स, घरेलू डिश, पाव भाजी, खमण, आलू -टिकिया, पानी पूरी, गराडू, जलेबी ,भेल, कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम मिठाइयां , आदि स्टॉल लगाये।
इसके साथ ही कई तरह के गेम्स बच्चों द्वारा तैयार किए गए। बच्चों के लिए झूला -चकरी, एयर बैलून, मिकी माउस आदि अन्य मनोरंजक खेल स्कूल परिसर में ही उपलब्ध थे। स्कूल के बच्चे अपने माता -पिता और मित्रों के साथ इस मेले का आनंद लिया।  प्राचार्य हरीश चावड़ा एवं संस्था के प्रबंधक राजेश जैन हिरल जैन द्वारा सभी पालको का आभार मान बच्चों की प्रशंसा की गई उनके द्वारा इस बाल मेले का सफल आयोजन किया गया।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी