ढोल ग्यारस आज; क्षत्रिय राठौड़ समाज निकालेगा विशाल शोभायात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आएंगे..,

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
नगर में क्षत्रिय राठौड़ समाज द्वारा आज सोमवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस (देव झुलनी) उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर से झुले में भगवान को बिठाना, भगवान को ग्यारह माला पहनाना, भगवान की तस्वीर को बड़ी माला पहनाना, वर घोड़ो पर बैठना, बग्गी पर बैठकर भगवान को चवर ढोलाना, भगवान की 101 दीप की महाआरती जिसकी समाजजनों द्वारा बोली लगाई जाएगी। सोमवार को सुबह 9 बजे समाज के अध्यक्ष नारायणलाल राठौड़ के निवास से भगवान की पौषाक और ध्वज मंदिर प्रांगण में लाया जाएगा। दोपहर 2 बजे भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रात में राम मोहल्ले पहुंचेगी जहां महाआरती होगी।
राठौड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आएंगे इस बार-
राठौड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन जी राठौड़ विशेष रूप से पेटलावद आएंगे। प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे और समाजजनो को संबोधित भी करेंगे। समाज के पदाधिकारियो ने समस्त 12 गांवो में इस भव्य आयोजन को लेकर निमंत्रण दिया है। ढोल ग्यारस पर समाज की सारी दुकाने भी बंद रहेगी। राठौड़ समाज द्वारा अधिक संख्या में भक्तगण पहुंचकर धर्म का लाभ लेने की अपील की गई हैं।