आचार्य श्री महाश्रमण जी का झकनावदा में हुआ मंगल प्रवेश, धार -झाबुआ सीमा पर सांसद विधायक एवं प्रशासनिक अमले ने की आगवानी

- Advertisement -

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

मध्य प्रदेश के राजकीय अतिथि तेरापंथ धर्म संघ के एकादशी अधि शास्ता आचार्य  महाश्रमण का झाबुआ जिले के झकनावदा मैं 8 जून को हुआ मंगल प्रवेश। आचार्य श्री 50,000 किलोमीटर की अहिंसा यात्रा लेकर नेपाल भूटान जैसे देश व भारत के कई राज्यों की पैदल यात्रा करते हुए मध्यप्रदेश में पधारे। जिसमें गुरुदेव को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है। गुरुदेव आचार्य  महाश्रमण  जब बेंगलुरु में अपना चातुर्मास पूर्ण कर रहे थे। तब तेरापंथ समाज मध्य प्रदेश व मालवा सभा ने गुरुदेव को अगले चातुर्मास के लिए भीलवाड़ा राजस्थान पहुंचने से पहले मध्यप्रदेश में पधारने की विनंती की थी। पूज्य गुरुदेव उसी के चलते 8 जून को झकनावदा में उग्र विहार कर पहुंचे।

धार झाबुआ सीमा पर कि आगवानी

राजकीय अतिथि दर्जा प्राप्त आचार्य श्री महाश्रमण जी को धार जिला पुलिस प्रशासन ने बॉर्डर पर छोड़ा जहां झाबुआ जिला पुलिस प्रशासन एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर व झकनावदा स्थानीय पुलिस प्रशासन, झाबुआ रतलाम अलीराजपुर सांसद गुमान सिंह डामोर, पेटलावद विधायक वाल सिंह मेडा, ,पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, जिला पंचायत सदस्य शारदबाई सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा ने आचार्य श्री की अगवानी की।

तेरापंथ संघ झकनावदा ने की आगवानी

झाबुआ बॉर्डर में आचार्य श्री के प्रवेश के दौरान झकनावदा तेरापंथ सभा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रेणिक कोठारी, पूर्व तेरापंथ सभा अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी, मंत्री अजय वोहरा ने समाज के वरिष्ठ जनों के साथ आचार्य श्री की जय जय महाश्रमण के जयकारों के साथ अगवानी की।

महिला मंडल सहित इन्होंने भी की अगवानी

झकनावदा प्रवेश के दौरान शेतानमल कुमट परिवार ने अपने परिवार के साथ आचार्य श्री से दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद आचार्य श्री के नगर प्रवेश के दौरान महिला मंडल,ते.यू. प. व ज्ञानशाला के बच्चों ने आचार्य श्री की अपने-अपने तरीकों से अगवानी कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

बैनर पोस्टरों से सजा नगर

आचार्य श्री महाश्रमण जी के नगर प्रवेश की जानकारी मिलते ही नगर में सभी समाजों ने अपने अपने स्तर पर चौराहों पर स्वागत द्वार बनवा कर बैनर पोस्टर के माध्यम से स्वागत किया। वही पूरा गांव बैनर पोस्टरों से सजा नजर आया।

आचार्य श्री उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय में रहे विराजमान

आचार्य श्री महाश्रमण जी महाराज साहब नगर प्रवेश के दौरान झकनावदा उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा में विराजमान रहे जहां गुरुदेव के स्वागत में तेरापंथ सभा की महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद व ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा स्वागत गीत नाट्य प्रस्तुति दी गई।

बारी बारी से समाज जनों से की धर्म चर्चा

आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन वंदन हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल अंतर्गत सभी समाज जनों को बारी बारी से पूज्य गुरुदेव के दर्शन करवाए गए एवं आचार्य श्री ने सभी समाज जनों को धर्म चर्चा के बाद आशीर्वाद प्रदान कर धर्म ध्यान में ध्यान लगाने को प्रेरित किया।

आचार्य श्री ने किया रात्रि विश्राम

आचार्य श्री महाश्रमण जी महाराज साहब से झकनावदा तेरापंथ संघ ने विनंती की की आप गांव में बने तेरापंथ सभा भवन में पधारे एवं रात्रि विश्राम कर समाज जनों को सेवा का मौका दें। तो आचार्य श्री द्वारा समाज जनों को कहा कि वे रात्रि विश्राम तेरापंथ सभा भवन में ही रखेंगे।

पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए समाज जन

आचार्य श्री महाश्रमण जी महाराज के प्रवेश के दौरान पुरुष सफेद कुर्ता पजामा व ब्लू जैकेट पहने नजर आए, तो वहीं महिला मंडल अपनी मंडल की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई। साथ ही ज्ञानशाला के नन्हे मुन्ने बच्चे सफेद ड्रेस सफेद मास्क एवं सफेद टोपी में नजर आए।