1986 में बने तालाब में भारी बारिश से पड़ी दरार, दो जगह से तालाब फूटने की आशंका …

- Advertisement -

 

वीरेंद्र बसेर @ घुघरी

1986 में बना मठमठ सिंचाई तालाब जिससे करीबन 200 किसान लाभान्वित होते है जो कल आई दरार से ग्रामीण भयभीत हैं ग्रामीणों के अनुसार आज एक नई दरार आ गई जिससे निचले स्तर निवासित ग्रामीणों में भय बना हुआ है हालांकि कल अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार राठौर ने उन्हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करवा दिया वो लगातार इस पर नजर लगाए हुए हैं। जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर है।