खट्टाली-नानपुर मार्ग की हुआ खस्ताहाल, जिम्मेदारों की उदासीनता से राहगीरों पर पड़ रह भारी

- Advertisement -

पूर्व में कर चुके धरना प्रदर्शन का

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
बड़ी खट्टाली से नानपुर मार्ग की हालत जर्जर है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं और लोक निर्माण विभाग पूर्णतया उदासीन है। उक्त आरोप क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता एवं सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता ने लगाया। मेहता ने बताया कि खट्टाली से नानपुर मार्ग पर ग्राम पलासदा एवं ग्राम बेघड़ी में पुलिया निर्माण अति आवश्यक है। इस संबंध में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में आवेदन भी दिया गया तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन इस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। बस चलाना तो दूर की बात है। दोपहिया व चार पहिया चालक जमकर परेशान हो रहे है, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे है। यदि शीघ्र ही इस रोड इस रोड पर ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। इस संबंध में 7 अक्टूबर को पूर्व विधायक सुलोचना रावत एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल ने आन्दोलन किया था। जिसको एक माह बीत जाने के बाद भी आज तक प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोया है। नाममात्र का पैचवर्क कर दिखावा किया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल व पूर्व विधायक श्रीमती रावत ने कहा कि यदि शीघ्र ही रोड का जीर्णोद्धार नही किया तो उग्र आंदोलन किया जावेगा। इस संबंध में सांसद कान्तिलाल भूरिया ने लोकनिर्माण मंत्री भोपाल, कलेक्टर अलीराजपुर को भी पत्र प्रेसित कर तत्काल खट्टाली नानपुर मार्ग बनवाने की पहल की है। ग्रामीणों व पत्रकारों ने भी इस संबंध में जिला कलेक्टर को बड़ी खट्टाली के प्रवास के दौरान अवगत कराया था। ग्रामीणों ने गतदिनों सासंद भूरिया से भेटकर उक्त महत्व पूर्ण समस्या से अवगत कराया।