कनेक्टिंग टू सर्व अभियान में प्रतिदिन आयोजित हो रहे विधिक साक्षरता शिविर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चल रहे 10 दिनी कनेक्टिंग टू सर्व अभियान के तहत पेटलावद न्यायाधीश अनील कुमार चौहान की अध्यक्षता व निर्देशन पर प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे रविवार 12 नवम्बर को ग्राम पंथ बोराली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया वही 13 नवम्बर सोमवार को पेटलावद सामुदयिक स्वास्थ केन्द्र पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करते हुऐ न्यायाधीश चौहान ने बताया कि न्याय सब के लिए के विचारों के साथ अधिक से अधिक लोग साक्षरता शिविर का लाभ उठाते हुए अपने अपने प्रकरणों को निराकृत करवाए। वही शासन एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारो के प्रति सजग रहना चहिए। कार्यकम मे पेटलावद अभिभाषक संघ के अभिभाषकों ने भी अपना उदबोधन उपस्थित नागरिको के सामने दिया वही कार्यकम का आभार प्रदर्शन चिकित्सक डॉक्टर के.डी मंडलोई द्धारा किया गया।
9 दिसम्बर को मेगा लोक अदालत
न्यायधीश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 दिसम्बर को मेगा लोक अदालत का आयेाजन किया जा रहा है इस लोक अदालत मे अधिक से अधिक पक्षकार आपसी समझौते से अपने प्रकरणों का निपटारा कर सकते है। इसलिए इस लोक अदालत मे सभी पक्षकारो अभिभाषकों को पूरा सहयोग प्रदान करते हुए लोक अदालत को सफल बनाए।