नवनिर्वाचित सरपंच ने हर घर तिरंगा फहराने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

- Advertisement -

सरफराज खान@उमरकोट 

ग्राम पंचायत उमरकोट में नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला डामोर  ने आज संपूर्ण उमरकोट पंचायत में हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर जाकर तिरंगा झंडा फहराने के लिए सभी को जागरूक किया। हर घर तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर झाबुआ आलीराजपुर रतलाम जिले के सांसद से टेलीफोनिक चर्चा की, हर घर तिरंगा झंडा लगाया है। 

सांसद गुमानसिंह डामोर के गृह ग्राम में तिरंगा अभियान संपूर्ण किया । स्कूल के समस्त छात्रा छात्राओं के साथ नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला डामोर ने अभियान को हर एक गली मोहल्ले में जा कर तिरंगे का महत्व बताया। उपस्थित सांसद प्रतिनिधि समाज सेवी  गजराजसिंह डामोर, उपसरपंच सपना राठौड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला, लक्ष्मी, पिंकी, कमला, रुचि, कलावती, कर्मा बाई, ग्रामीण महिलाएं एवं हीरालाल पटेल, एहमद बलोच, रामेश्वर, पुनिया भगत, नारायण देलाभा अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा। 

तिरंगा अभियान में सांसद प्रतिनिधि युवा समाजसेवी गजराज सिंह डामोर ने इस वर्ष देश के 75वर्ष पूर्ण हो रहे है और हम भी 75वां स्वंत्रता दिवस मनाने वाले है। इस अवसर को मनाने के लिए सभी ग्रामीणों को पूर्व सरपंच युवा समाज सेवी गजराज सिंह डामोर ने कहा आप सभी 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में प्रातः काल सुबह पधारे और झंडा वंदन में अपना भागीदारी करे। हर घर तिरंगा फहराया है। अभियान के तहत आप सब अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने की कृपा करें। समस्त ग्रामीण जन मौजूद थे।