मुस्लिम समाज थांदला ने भारत के प्रति प्रेम व राष्ट्रीयता का दिया परिचय, मस्जिद से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता @  थान्दला

भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मुस्लिम समाज थांदला ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे जामा मस्जिद से मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द के बीच राष्ट्रीय भक्ति का परिचय देते हुए जामा मस्जिद से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी अपने वाहनों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदे मातरम्, भारत माता की जय के नारों वातारवण गूंजायमान हो गया। उक्त यात्रा का आयोजन मुस्लिम पंच थांदला एवं ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी झाबुआ यूनिट, मदरसा मुस्तुफाइया थांदला के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व समाज के वरिष्ठजनों ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद खान, हाजी अकबर खान, हाजी मो. सईद खान, हाजी तस्दीक आलम, हाजी मो. शाहिद खान निजामी, लियाकत खान, नासिर खान, सलीम खान एडवोकेट,अताउल्ला खान, लियाकत खान, अब्दुल जब्बार पठान, जावेद खान, तबरेज खान आदि ने किया। इस दौरान थांदला शहर के गांधीचौक, सुंदर चौराहा, पीपली चौराहा, आजाद चौक, मठवाला कुआं, गवली मोहल्ला, बोहरा बाखल होते हुए वाहन रैली गांधी चौक पहुंची एवं जामा मस्जिद पर वाहन रैली का समापन हुआ।