वीरेंद्र बसेर, घुघरी
नागदा से गेंहू भरकर बड़ौदा गुजरात जा रहा ट्राला क्र RJ 11 GB 2589 अनियंत्रित होकर घुघरी घाट पर पलट गया। ट्राले की बॉडी ट्राले से अलग हो गई। गनीमत है कि कोई जनहानि नही हुई। इसके अलावा घटना स्थल से करीब तीन किमी दूर एक केमिकल से भरा टैंकर भी पलट गया।

 
						 
			