झाबुआ में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ, दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर भारत सरकार ने दी जानकारी

- Advertisement -

पश्चिमी मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुल जिला झाबुआ बिती अप्रैल में कोरोना के पंजे में दबा हुआ था , लेकिन अब धीरे धीरे जिला कोरोना की पकड़ से मुक्त होने की कोशिश कर रहा है , बीते 1 मई से लगातार पांच दिनों के आंकड़े कोरोना के कमजोर पड़ने के संकेत दे रहे है । आज दिल्ली में भारत सरकार की अधिकृत प्रेस कांफ्रेंस में भी भारत सरकार के स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश में झाबुआ सहित 8 ज़िले ऐसे है जहां कोरोना के मामले में उल्लेखनीय कमी दर्ज की जा रही है , झाबुआ के आलावा इसमें कटनी, बड़वानी , सिवनी, गुना,छिंदवाड़ा, राजगढ़, शाजापुर शामिल है । आंकड़ों की अगर हम बात करें तो झाबुआ जिले मे 1 मई को 141,2 मई को 110, 3 मई को 92, 4 मई को 98, 5 मई को 60 केसेस सामने आए । 1 मई को जहां 1258 एक्टिव केस थे तो 5 मई को 905 एक्टिव केस बचे है । 1000 के नीचे एक्टिव केस आना सकारात्मक संदेश है । जिले में पॉजिटिविटी रेट भी गिरा है, जिले में 7005 कुल पॉजिटिव केस है जिनमे से 6058 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है ।