हनुमान जन्मोत्सव पर रही धूम, मंदिरों पर हुए महाप्रसादी भंडारे के आयोजन हजारों भक्तों ने की शिरकत

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
सर्वधर्म एकता का संदेश देकर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया जिले की शक्ति पीठ हनुमत आश्रम पीपलखुटा में महंत 1008 दयारामदास महाराज के संयोजन में महाआरती व प्रसादी भंडारा, व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मेघनगर पर विराजित रंगीला हनुमान मंदिर पर सर्वधर्म की अनूठी मिसाल पेश करते रेलवे पुलिस बल के अधिकारी यासीन मलिक एवं समस्त स्टाफ के तत्वावधान में हनुमान जयंती पर मंदिर का पूर्ण रूप से जीर्णोध्दार कर आज महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन में सुबह से हनुमान जी का पाठ हवन व महाआरती वह अंतत: भंडारा का आयोजन रखा गया मेघनगर के नागरिकों व जीव दया संस्था द्वारा मलिक का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया। वह मंदिर के जीर्णोद्धार वह कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ का सहयोग रहा जय लाल बेरवा रामरतन बघेल, कानूभाई खचार, लाल पति गुर्जर, समस्त स्टाफ ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। मेघनगर के राम दल अखाड़ा हनुमान मंदिर पर पुजारी गब्बू प्रजापत एवं समाज सेवी मोहन पुरषोत्तम प्रजापत द्वारा बेहतरीन आयोजन किया गया वहीं 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई। कांटे वाला हनुमान मंदिर समिति व पुजारी अनिल शर्मा द्वारा भी इस उत्सव को धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोउत्सवए शंकर मंदिर एमपीबी मंदिर, गणेश मंदिर पर पूरे दिन सुंदरकांड प्रसादी भंडारा भोजन दौर पूरे दिन जारी रहा श्रद्धलुओं ने सभी जगह आकर्षक भगवान हनुमान दर्शन का लाभ लिया।
)