स्पार्किंग होकर विद्युत तारों का टूटना, बड़ी दुर्घटना को दे रहा न्योता

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया,मेघनगर

अभी वर्षाकाल शुरू भी नही हुआ कि आये दिन बिजली कटौती से आम आदमी परेशान नजर आ रहा है ,नगरवासियो का कहना है कि आये दिन मेन्टेन्स के नाम विद्युत सप्लाय बन्द रहता है मगर वास्तव में जहां मेन लाइन दुरुस्त करना होती है वहां नही की जाती है ऐसे में कई बार थम्बो के तार टूटकर जमीन पर गिर जाते और ऐसे में किसी दिन बडा हादसा हो सकता है।

नगर के रंभापुर रोड पर आज अचानक बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर गए , गनीमत यह रही कि कोई राहगीर इसकी चपेट में नही आया। हम आपको बतादे की रेलवे फाटक से लेकर टेम्पो स्टैंड तक कई बार तार टूट चुके है ।मगर इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया , इस मार्ग पर कई बार पेड़ो के पास से तार छूकर गुजर रहे है ओर हवाओ के चलते आपस मे टकराने की वजह से भी कई बार फाल्ट हो चुके है।

नीचे लटक रहे है तार

रेलवे फाटक से लेकर टेम्पो स्टैंड तक कई जगह थम्बो के तार काफी नीचे लटक रहे है जिसको लेक विद्युत मण्डल के जिम्मेदार को पूर्व में भी अवगत करवाया जा चुका है किंतु स्थिति आज भी वही है अगर इस मार्ग पर इन विद्युत  तारो को सही नही किया गया तो किसी दिन बडा हादसा हो सकता है।