सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर महाआरती व भंडारे में जुटे हजारों भक्त, समाजसेवी सुरेशचंदजैन व सांसद गुमान सिंह ने टेंका मत्था

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
प्राचीन श्री सिद्धिविनायक गणेश भक्त मंडल मेघनगर के तत्वावधान गणेश मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को दोपहर 12 बजे महाआरती एवं स्थानीय गणेश मंदिर प्रंगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दूर दराज से आए साधु.संतों, श्रद्धालु में पांच हजार से भी अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के टेम्पो स्टैंड पर स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर विद्युत सज्जा से जगमगा रहा था। वही भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि का भी मन मोह लेने वाला श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर स्थानीय व गणेश महिला मंडल द्वारा भी दिनभर भजनों की प्रस्तुति दी गई। पंडित हरीश शर्मा ने बताया कि यह उत्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी मंदिर को लाइटों से सजाया गया है। यहां होने वाला आयोजन पश्चिम भारत के विशाल कार्यक्रमों में एक होता है। उत्सव के अंतर्गत विशाल भंडारा, यज्ञ, अनुष्ठान, भोजन भंडारे कार्यक्रम शामिल होते हैं। महा आरती का लाभ प्रादेशिक समाजसेवी सुरेशचंद पूरणमल जैन व राजेश रिंकु जैन परिवार द्वारा लिया गया इस अवसर पर जैकी, रिनीश, तनीश परिवार के अन्य सदस्य सहित नगर के गणमान्य नागरिक श्रद्धालु एवं नवनिर्वाचित सांसद गुमान सिंह डामोर एविधायक वीर सिंह भूरिया, मेघनगर जनपद अध्यक्षा श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाबर,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया सहित बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे व दर्शन लाभ लिया। देर शाम तक चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लेकर प्रशादी ग्रहण की।
)