शरद पूर्णिमा पर उत्सव समिति शंकर मंदिर मेघनगर में विराट हास्य कवि सम्मेलन में ओजस्वी कविगण बांधेंगे समां

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेघनगर में काव्य प्रेमियों के लिए विशेष उत्सव समिति एवं महंत 108 बद्री दास महाराज शंकर मंदिर मेघनगर के तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन शरद पूर्णिमा की पावन बेला पर आयोजित होने जा रहा है। एक बहुत पुरानी कहावत है जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि कविताओं में रुचि रखने वाले श्रोताओं के लिए कवि सम्मेलन 24 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शंकर मंदिर प्रांगण में रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें वीर रस के मशहूर कवि नरेंद्र अटल महेश्वर से। वाह वाह क्या बात फेम की कवित्री संगीता सरल गीत गज़़ल भोपाल। नेत्रहीन कवि राष्ट्रगीत अकबर ताज खंडवा, जानी बैरागी हास्य सुपरस्टार धार संजय खत्री हास्य धमाका वाह वाह क्या बात है बेटमा, महेंद्र मधुर गीत कार मंच संचालन वाह वाह क्या बात है फेम आष्टा एवं गौहत्या बंद करने वाली कई देश प्रेम की कविताओं का वाचन, वरिष्ठ कवियों द्वारा एक से बढक़र एक कविता, गीत, गजल मंच के माध्यम से किया जाएगा।
दो दौर में रहेगा कवि सम्मेलन
कवि सम्मेलन का प्रथम दौर रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा जो कि ओम जय जगदीश की महाआरती पर समाप्त होगा। महाआरती के तुरंत बाद खीर व सादी पूर्णिमा की चांद की अमृत वर्षा के साथ प्रसादी वितरण के तुरंत पश्चात दिव्तीय दौर प्रारंभ किया जाएगा।
यह समाजसेवी मुख्य रूप से होंगे उक्त आयोजन में सम्लित
शरद पूनम की विशेष आरती एवं विराट हास्य कवि सम्मेलन में प्रादेशिक समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन (पप्पू भैया), समाजसेवी बृजेश (चुन्नु शर्मा), समाज सेवी राजेंद्र सिंह गायक (राजू भैया), रिंकू राजेश जैन, प्रेम सिंह भाभर, प्रितेश भानपुरिया, हितेश पडियार, पुरुषोत्तम प्रजापत, विनोद बाफना, प्रफुल्ल गादिया, प्रदीप आर्य, प्रकाश भंडारी, विमल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी सलीम शेरानी, रोटरी क्लब से झाबुआ उमंग सक्सैना, यशवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ के नीरज राठौर, अजय रामावत, अजय शर्मा मेघनगर से रोटरी क्लब अपना भरत मिस्त्री, महेश प्रजापत, मांगीलाल नायक जयंत सिंघल, समाज सेवी कमलेश दातला जिले के समस्त पत्रकार व नगर के पत्रकार उक्त आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।