शनि जयंती शंकर मंदिर में हवन महाआरती के बाद हुए भंडारे में जुटे हजारों भक्त

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन कर शहर में सोमवार को शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम 108 श्रीदासमहाराज एवं पुजारी बलरामदास द्वारा शनि मंदिर शनिदेव का तेला अभिषेक किया। श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो गया था जो कि देर रात तक चला। मेघनगर सदर बाजार गली में स्थित प्राचीन शनि मंदिर में जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 11 बजे हवन पूजन थांदला के पंडित बबलू द्वारा विधि विधान से किया। हवन के यजमान मेघनगर के अनुराग राठौर परिवार लाभार्थी रहे। हवन के बाद सुबह शनिदेव के 56 भोग का आयोजन हुआ जिसके लाभार्थी हिमांशु चोरडिया परिवार ने लिया। हवन पूर्णाहुति के बाद 1 बजे शनिदेव की महाआरती की गई। महाारती के लाभार्थी प्रादेशिक समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन एवं उनके पुत्र जैकी जैन द्वारा लाभ लिया गया। महाआरती में सैकड़ों शनिभक्त महाआरती में उपस्थित रहे। श्रद्धालु भोजन भंडारा प्रारंभ होने से पहले जिले के समस्त महंतों को प्रशादी भोजन करवाया गया एवं उनका जैकी जैन द्वरा सम्मान किया गया। दोपहर 1 बजे से शुरू हुए भंडारे में देर शाम तक पांच हजार से भी अधिक भक्तों ने भोजन प्रसादी ली। उक्त समस्त आयोजन में नगर के समस्त श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग रहा जिसमें समिति के राहुल अग्रवाल, अभिषेक, लाला जयसवाल,मनीष जै, संतोष परमार, अशोक बंधु, दिलीप देवाना, देवा भाई रुपनिखार आदि सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग दिया।

)