पटवारी साहब को भारी पडी अनुशाशनहीनता , हुऐ सस्पेंस

- Advertisement -

मेघनगर लाइव डेस्क । मेघनगर पटवारी महावीर सिंह दौहरे हल्का नंबर 15 चेनपुरा का प्रशासनिक स्थानान्तरण  मेघनगर शहर से ग्रामीण क्षेत्र  चेनपुरा वगेरह में हो जाने से इन्होंने नाराजिबस पटवारी हल्का नबर 12 मेघनगर का  चार्ज नवागत पटवारी श्री भारतसिंह नायक को देने में काफी विलंब किया व अभी तक अपने नवीन हल्का नबर  15 का चार्ज ग्रहण नही किया मेरे दुवरा बार बार निर्देशित किये जाने के बावजूद चार्ज लेने में टाल मटोल किया जा रहा है जिससे शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा हे इन्होंने अपने समस्त हल्को का चार्ज संबधित पटवारीयो को दिनाक 04.07.2015 तक दे दिया हे तब से इनके दुवरा कोई शासकीय कार्य संपादित नही  किया  जाकर निर्वाचन संबधी बी.एल.ओ की मिंटिग दिनाक 15.07.15 एव 23.07.15 में भी यह अनुपस्थित रहे हे। तथा अपने पूर्व के हल्का क्षेत्र  के अतीक्रामको  के विरूद्ध भी ठीक से रिपोटिंग नही करके जन आक्रोश को बडावा दिया हे। इस प्रकार इन्होंने अपने पदीय दायित्वो के निवर्हन में रूचि नही लेने व् वरिस्ट  के आदेशो व निर्देशो का पालन न करने तथा शासकीय करियो में लापरवाही व उदासीनता बरतने के फलस्वरूप इन्हें म.प्र. सिविर सेवा ( वर्गीकरण , नियत्रण एव अपील नियम -1966 के नियम -9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। 

निलम्बित अवधि में इनको मुख्यालय तहसील कार्यलय मेघनगर नियम किया जाता है एव निलम्बित अवधि के दौरान इन्हें मुलभुत नियम -53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ते की पत्रता हो ही

क्या कहते जिम्मेदार :-

कहना हे की मेघनगर पटवारी का स्थानन्तरण पटवारी हल्का नंबर 15 चेनपुरा में करदिया था लेकिन अपना चार्ज लेने में हना कानी कर रहा था और मेघनगर नवागत पटवारी हल्का नबर 12 चार्ज देने में हाना कानी कर रहा था इस लिए निलम्बित किया

के.एस.गौतम

तहसीलदार मेघनगर