डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर, कर्मचारियों को लगाई फटकार

- Advertisement -

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
रतलाम रेल मंडल के डीआरएम अचानक मेघनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं जांची। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई डीआरएम के आगमन की सूचना मिलते ही चंद घंटों में मेघनगर स्टेशन का कायाकल्प हो गया। ऐसी व्यवस्था को देखकर यात्री भी यह कहने लगे की डीआरएम का दौरा है। अब यदि डीआरएम का दौरा लगातार होता रह तो रेलवे स्टेशन पर सारी समस्या ही खत्म हो जाएगी। साथ ही कर्मचारियों को मेघनगर स्टेशन पर अनियमितता पर फटकार लगाई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर के पत्रकार प्रकाश भंडारी, विमल जैन, सुनील डाबी, राकेश खेमसरा ने डी आरएम से उदयपुर-बांद्रा ट्रेन के मेघनगर स्टापेज करने, मेमो और देहरादून के समय सुबह और शाम एक और टिकट विंडो शुरू करने के साथ ही दाहोद-बलसाड ट्रेन को रतलाम कोटा ट्रेन से जोडऩे की मांग की।