चोरी, लूट का सरगना अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी दीपा पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
विगत दिनों पुलिस ने कई मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधियों को पकड़ा उसी कड़ी में पुलिस ने एक बार फिर दबंगता से मेघनगर के बेड़ावली पर दबिश देते हुए अनिल मचार के यहां से उनका रिश्तेदार कुख्यात अन्तर्राज्जीय अपराधी हत्या, बलात्कार, डकैती, लूट, चोरी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाला शातिर मास्टर माइंड दीपा उर्फ दिपेश पिता भुरजी जाति मचार भील उम्र 26 को धरदबोचा।
गौरतलब है कि कुख्यात दीपा नेे पुलिस जवान गोपालसिंह राजपूत की लिवो होंडा बाइक व थान्दला के अभिषेक सोनी की नई बजाज पल्सर चुराई थी। इन्ही मोटरसाइकिल का प्रयोग करते हुए ये अन्य अपराधों को अंजाम देते थे। इसी दीपा ने थान्दला व्यापारी मयूर वर्धमान तलेरा के जमाई बडऩगर के रितेश अशोक जैन के परिवार से पेटलावद रोड़ रेलवें ब्रिज के निकट सोने की चेन-अंगूठी की लूट की थी। इस शातिर अपराधी ने थान्दला देवीगढ़ रपट पर संजय सुजानमल श्रीमाल से भी लाखों रुपये लूट लिए थे। वही तलावली रोड़ पर तलावली के ही दिनेश भूरिया से 1 किलो के लगभग चांदी के कड़े-कंदोरा व साखली की लूट को भी अंजाम दिया था। पुलिस के लिये चुनोती बनी ये तमाम वारदात को थान्दला पुलिस ने आखिर मय माल के ट्रेस कर ही लिया। थान्दला पुलिस ने बताया कि इनके कुछ साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है वही कुछ अपराधी और फरार है जिन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की इस उपलब्धि पर जहां एसपी विनीत जैन द्वारा विभागीय सम्मान किया जाएगा वही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, मुख्य महासचिव रविन्द्र मिश्रा एवं महासचिव आनंद दुबे राज के निर्देश पर कार्य प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रति.प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमठ व प्रदेश प्रभारी नीलेश भानपुरिया अपने संगठन से उन्हें सम्मानित करेंगे। क्षेत्र में हो रही लगातार लूट, डकैती,चोरी की घटना घटित होने से घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशानुसार एसडीओपी मनोहर गवली के मार्गदर्शन में अनुभाग थादंला स्तर पर एक टीम गठित की गई थी जिसमें टीआई मदनलाल मीणा, उनि इन्द्रपालसिंह राठौर, प्रआर सुनील राजपत, प्रआर जगदीश नायक प्रआर विजय सैनी, आर रुपेश गरवाल, आर प्रकाश मेड़ा, आर अनिल परमार, आर कमल निंगोले, आर महेन्द्र भाभर व थाना मेघनगर से सउनि अम्बालाल कटारा, आर मोहन हटिला के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुख्यात अपराधी दीपा उर्फ दिपेश पिता भुरजी मचार उम्र 26 वर्ष निवासी बैडावली को उसके परिवार के अनिल मचार के घर से घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसके द्वारा थादंला क्षेत्र के थाना थादंला के अपराध 74/19 धारा 392 भादवि में रुण्डीपाडा रपट में कपास व्यापारी संजय श्रीमाल के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट कर 4 लाख पांच हजार रुपए लूटना बताया। थाना थादंला के अपराध 159/18 धारा 392 भादवि में आरोपी दिपा द्वारा अपने साथी जुवानसिंह, किलान, पंकेश उर्फ पंकज के साथ मिलकर तलावली रोड पर मोटर सायकल पर जा रहे रहागीरों को रोककर महिला से एक चांदी की साकली एवं एक चांदी का कंदौरा व दो चांदी के कडे कुल वजन 1 किलो किमती 40 हजार रुपए लूटना बताया। थाना थादंला के अपराध 385/18 धारा 394,427 भादवि 25-27 आम्र्स एक्ट में फरियादी के साथ थादंला पेटलावद रेल्वे ब्रिज के निचे अपने साथियों के साथ मिलकर कार से जा रहे राहगीरों को रोककर उसमें बैठी महिला व फरियादी के साथ लुट पाट कर सोने की अंगुठीण्सोने की झुमकीण्सोने की चैन नगदी 13 हजार रुपए नकदी व दो मोबाईल एवं कपडे से भरा बैग लूट कर ले गये । थाना थादंला में धारा 379 भादवि में एक पल्सर मोटर सायकल सोनी गली थादंला से चुराना बताया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा थाना मेघनगर में भी अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना करना बताया । एवं झाबुआ से एक मोटर सायकल भी चुराना बताया । पुछताछ के दौरान आरोपी द्वारा गुजरात राज्य के थाना लिमडी क्षेत्र में अपने साथियों के साथ व्यापारी के साथ डकैती सहित हत्या जैसे जघन्य अपराध घटित करना बताया। जो थाना लिमडी में अपराध 108/16 धारा 395, 396 भादवि 25 ए आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है ।व थाना बिलपाक जिला रतलाम में आरोपी द्वारा अपने साथिंयो के साथ मिलकर व्यापारी के साथ लुटपाट कर नगदी रुपए लूटना बताया । जो थाना बिलपाक पर अपराध 312/18 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी दिपा उर्फ दिपेश पिता भुरजी मचार उम्र 26 साल निवासी बैडावली को थाना थादंला पर गिरफ्तार कर घटना में लुटे गये 01 किलों चांदी के आभूषण, सोने की चैन व सोने की अंगुठी व नगदी 10 हजार रुपए, एक पल्सर मोटर सायकल एक लिवो मोटर सायकल कुल 2 लाख 30 हजार रुपए का माल बरामद किया गया । आरोपी का न्यायालय से पुलिल रिमांड प्राप्त कर पुछताछ कि जा रहे है। आरोपी के विरूद्ध थाना मेघनगर पर अपराध 128/18 धारा 394, 397 भादवि एवं अपराध 144/18 धारा 392 भादवि में घटना घटित करना बताया है । पुर्व में भी आरोपी को थाना थांदला व थाना मेघनगर पर लूट, डकैती, चोरी के अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें भी आरोपी न्यायालय से फरार घोषित है।आरोपी के विरूद्ध अलग-अलग अपराधों मे पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने पुलिस टीम को नकद इनाम दिए जाने की घोषणा की है।