चार वर्षीय की बच्ची ने मूकबधिर आश्रम पहुंचकर मनाया जन्मदिन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
4 साल की बालिका ने निष्ठा डाबी ने आज अपना जन्मदिन राम रोटी अणु दरबार में मनाया अपने पिता सुनील डाबी तथा माता अर्चना डाबी के साथ राम रोटी अणु दरबार शंकर मन्दिर पर पहुंची तथा अपने हाथों से भोजन परोसा। इस नन्ही बालिका के पिता ने बताया की बच्चे को बचपन से जिस साचे में ढाला जाये बच्चे में वैसे ही गुण आते है हम निष्ठा को वही संस्कार दे रहे है ताकि निष्ठा की एक अलग पहचान बने तथा वह साबित करे की वह भी किसी लड़के से कम नहीं है। माता अर्चना ने बताया की राम नाम की इस सुमधुर नाम को जब राम रोटी में सुना जाता है तो उस से ऐसा लगता है की सारी खुशियां अगर कही है तो वह यही है। डाबी ने राम रोटी अणु दरबार के इस अनूठे आयोजन का सफल संचालन करने वाले भंडारी तथा जोशी जी को धन्यवाद दिया। बालिका ने सबको रुलाया मेघनगर से कुछ दूरी पर अंतरवेलिया आश्रम तथा मूक बधिर आश्रम पर गए तथा सभी बच्चों को बिस्किट तथा कपड़ों का वितरण किया गया। मूक बधिर आश्रम के बच्चो ने निष्ठा को जन्मदिन की बधाई दी। ऐसे में एक बालिका जिसका जन्मदिवस आज था अचानक भावविभोर हो गयी बालिका ने बताया की आज उसका जन्मदिन है इस पर निष्ठा के पिता ने उस बालिका को जन्मदिन की बधाई तथा निष्ठा ने इस रोती हुई बालिका को फूल देकर जन्मदिन की बधाई और बच्ची मुस्कराने लगी, वास्तव में हमे अपनी सारी खुशिया इन बच्चों के साथ मनाना चाहिए ताकि इन बच्चों को दो पल की खुशी दे सके।