आदिवासी अंचल की दिव्यांग महिला सन्नो का भोपाल में रोटरी अलंकरण से होगा सम्मान

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

राजधानी भोपाल कि राजाभोज नगरी में 11 जनवरी से शुरू होने वाले रोटरी मण्डल 3040 के दो दिवसीय 36 वे अधिवेशन मे रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योती हॉस्पिटल मेघनगर के प्लास्टिक सर्जरी शिविर को बेस्ट प्रजेंटेशन एवं आदिवासी अंचल की दिव्यांग बालिका सन्नो का जीवन शिक्षा उड़ान में विशेष अलंकरण से सम्मान होगा।उक्त अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब की कई बड़ी बड़ी हस्तियां भाग लेगी। इस अवसर पर रोटरी मण्डल के 95 क्लबो मे से 6 क्लबो को बेस्ट प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। रोटरी क्लब उन छह क्लबों में से एक हैं। जिसे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अधिवेशन मे रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योती हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान मे पिछले 3 वर्षों लगातार करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का सफल आयोजन कर रहा है। पिछले 3 वर्षों के किए गए कार्यों कि एक एल्बम बना कर भोपाल के कॉन्फ्रेंस अधिवेशन में प्लास्टिक सर्जरी शिविर की झलकियो का प्रदर्शन होगा।

यह है सन्नो*

वर्ष 2016 में गंभीर बीमारी के कारणों को अपने दोनों पैर सन्नो को कटवाना पड़े। आदिवासी अंचल के अति पिछड़े क्षेत्र हत्यादेली की रहने वाली सन्नों पिता रमेश डामोर अपने पैर बीमारी के कारण चले जाने के बाद जिंदगी की जंग से हार चुकी थी।पैरों की ड्रेसिंग करवाने के लिए अक्सर हत्यादेली से मेघनगर सन्नो डॉक्टर जोशी के यहां पर आया करती थी। तभी उसकी मुलाकात रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री से हुई डॉ जोशी से मिलकर सर्वप्रथम भरत मिस्त्री ने रोटरी क्लब के माध्यम उसे निशुल्क इलाज और ड्रेसिंग का बीड़ा उठाया। 2017 में 7 जुलाई को रोटरी क्लब अपना ने उसे आने जाने के लिए निषुल्क ट्री सायकिल उपलब्ध कराई । 2016 से सन्नो अपने जीवन में पैर चले जाने के कारण अपने आप को असहज महसूस करती थी। जिसके बाद 2017 से उसे हौसला देने के लिए रोटरी क्लब उसके साथ खड़ा हुआ और सन्नो को शिक्षा अध्ययन करने की बात कही समय बीतता गया रोटरी क्लब ने उसे शिक्षा अध्ययन करने के लिए स्कूल में एडमिशन कराया सन्नो को 2018 में कृत्रिम दो पैर लगाएं स्पोर्ट्स शूज के साथ उसे कई शिक्षा और स्वास्थ की सेवाए निषुल्क उपलब्ध कराई।रोटरी क्लब ने 2017 में जिला प्रशासन कलेक्टर से मिलकर सनों का एडमिशन हत्यादेली से हटवा कर झाबुआ जिला मुख्यालय पर करवाया। उस हॉस्पिटल और स्कूल की सुविधा एक ही जगह पर मिली । पेरो कि गंभीर बीमारी के कारण सन्नो हौसला हार कर पढ़ाई छोड़ चुकी थी। वर्तमान में सन्नो आठवीं एवं नवी परीक्षा को पास कर अब दसवीं बोर्ड के एग्जाम आने वाले दिनों में देगी। रोटरी क्लब अपना के सहयोग से आज सन्नो बुलंद होसले के साथ अपने पैरों से चल रही है ओर पढ़ाई भी कर रही है इस हेतु रोटरी मण्डल सन्नो का भोपाल में सम्मान करेगा इस अधिवेशन मे रोटरी क्लब अपना मेघनगर से 6 रोटेरियन का दल आज भोपाल के लिए रवाना होगा। मेघनगर व आसपास के क्षेत्रों में सन्नो एवं रोटरी क्लब अपना का सम्मान होने की खबर मिलते ही हर्ष की लहर है।