खाद संकटः पासबुक साथ लाने पर ही मिलेगी खाद

- Advertisement -

जोबट,एजेंसीः खाद की उपलब्धता के सरकार के तमाम दावों के बावजूद अब भी यूरिया खाद की कमी से संकट गहराता जा रहा है। कृषि विभाग अब हरकत में आते ही सहकारी संस्थाओं के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि यूरिया खाद किसानों को ही मिले।

अभी तक केवल विपणन सहकारी संस्था से यूरिया का वितरण किया जा रहा था। वहां किसानों की भारी भीड़ की वजह से उन्हें केवल एक बोरी यूरिया दिया जा रहा था। अब व्यवस्था में बदलाव कर सभी सहकारी समितियों से यूरिया का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए सभी समितियों में यूरिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

यूरिया संकट को दूर करने के लिए नए सिरे से जो कदम उठाए गए है उसमें उन्हीं किसानों को यूरिया दिया जाना शामिल है जो अपनी पासबुक लेकर आएंगे। यूरिया किसानों को मिले और उनका वाजिब हक नहीं मारा जाए इसके लिए भी यह व्यवस्था की गई है कि यूरिया खाद को किसानों के भूमि खाते की पास बुक पर इंट्री कर वितरित किया जाए। पासबुक में जितना रकबा दर्ज है उसके मुताबिक किसानों का खाद दी जाएगी।