अजाक्स-जयस व आदिवासी छात्र संगठन ने मनाई बिरसा मुंडा की जयंती

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से (सुनील खेड़े)-

 बिरसा मुंडा142 वी जयंती को मनाया अधिकार दिवस के रूप में कार्यक्रम के शुरुआत आदिवासी संस्कृति में गांव के पुजारा द्वारा पूजा अर्चना कार्यक्रम शुरू किया सबसे पहले पूरे जिले से आये आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारी जो इस कॉलेज चुनाव में जीते उनका स्वागत किया उसके बाद बाहर से आये वक्ताओं ने बिरसा मुंडा के योगदान पर प्रकाश डाला और आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों के बारे में जानकारी दी उसके बाद जोबट निवासी नेहरू बघेल ने मंच से कहा कि कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे है कि में ईसाई हु पर में आप सबसे कहना चाहता हु की में आदिवासी हु ओर मरते दम तक आदिवासी रहूंगा। कार्यक्रम में हजारो की संख्या में आदिवासी समाज के छात्र छात्राए कर्मचारी,महिलाएं पुरुष शामिल हुए , झाबुआ, धार , अलीराजपुर से आये।सभा को एस एस खराड़ी(गुजरात) महेंद्र कन्नौज (कुक्षी) नितेश अलावा , इंदर सिंह चौहान , विशाल रावत , शंकर बामनिया सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
नेताओ ने बनाई दूरियां – इसबार छात्र संगठन के चुनाव में अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी इस वजह से राजनीतिक दलों वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी।कार्यक्रम में स्वागत भाषण व आभार लालसिंग डावर द्वारा किया गया व संचालन राकेश खेड़े ने किया
उड़ती खबर – कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया की कार्यक्रम को फेल करने के लिए कुछ नेताओं द्वारा जानबूझकर कलेक्टर को दिनभर जोबट दौरे पर रखा ताकि कर्मचारी लोग कायक्रम में शामिल न हो सके