EXCLUSIVE AUDIO: मौका मुआवजा करने के लिए हेडसाहब ने मांगा मुर्गा; ऑडियो सुनने के बाद एसपी ने किया हवलदार को संस्पैंड

- Advertisement -

मुकेश परमार @ क्राइम रिपोर्टर

अगर चाहते हो कि मै दोबारा तुम्हारे क्षतिग्रस्त हुऐ घर का मोका नक्शा देखने आऊं तो मुर्गा खिलाना पडेगा भी .. यह आडियो रिकार्डिंग आज अपने आफिस मे आये एक शिकायत कर्ता के मोबाइल पर सुनने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने मुर्गा मांगने वाले हेडसाहब को निलंबित कर दिया है ओर मामले की प्राथमिक जांच एसडीओपी पेटलावद बबीता बामनिया को सोंपी गयी है । दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि रायपुरिया थाने के काजबी गांव के रहने वाले रामेश्वर का विगत जून महीने की 06 तारीख को जमीन को लेकर किसी से विवाद हो गया था जिसकी शिकायत विपक्षियों द्वारा रामेश्वर के विरुध रायपुरिया थाने मे की गयी थी .. आरोप है कि मामले मे अपना पक्ष रखने के लिए ओर अपने कथित तोर पर क्षतिग्रस्त किये गये घर का मोका नक्शा देखने के लिऐ मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक 473 चतरसिंह रावत का मोबाइल काल आने पर उसके गांव आकर उसके घर की नुकसानी का मोका मुआयना करने का अनुरोध किया था .. इस वार्तालाप के दोरान प्रधान आरक्षक ने मोबाइल पर ही कहा कि अगर पुलिस की मदद चाहिऐ तो उन्हे मुर्गा खिलाना पडेगा ..तभी वह मोका मुआयना करने आयेंगे .. रामेश्वर ने आज झाबुआ एसपी आफिस पहुंचकर एसपी आशुतोष गुप्ता को शिकायत आवेदन दिया ओर हेडसाहब की मुर्गा मांगने का की आडियो रिकार्डिंग भी एसपी साहब को सुना दी .. पहले से ही जनता – पुलिस संबध बेहतर करने के विजन के साथ काम कर रहे एसपी साहब को यह आडियो सुनकर गुस्सा आ गया ओर उन्होंने तत्काल हेड कांस्टेबल चतरसिंह रावत को निलंबित कर दिया ओर जांच के आदेश जारी कर दिये ।

*यह बोले वरिष्ठ अधिकारी* – आज मेरे समक्ष रायपुरिया थाना क्षैत्र के काजबी गांव का एक शिकायत कर्ता उपस्थित हुआ था जो एक हेड कांस्टेबल पर मुर्गा मांगने का आरोप लगा रहा था उसने आडियो भी अपने आरोपों के समथ॔न मे प्रस्तुत की थी मैने प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई इसलिऐ हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है .. इस तरह की हरकत मै बिलकुल सहन नही की जायेगी – *आशुतोष गुप्ता – एसपी झाबुआ*