सरपंच की अनुपस्थिति में सरपंच पति सैल्समैन ने ली पैसा एक्ट की ग्रामसभा

- Advertisement -

मुकेश परमार @ झाबुआ

महिला सशक्तिकरण के लाख दावो‌ के बीच हकीकत यह है कि महिला सरपंच के काम उनके पति या बेटे ही संभालते हैं ताजा मामला आज झाबुआ जिले की पेटलावद जनपद पंचायत की मोहनकोट गांव का सामने आया .. यहां शाशन की ओर से पैसा एक्ट को लेकर ग्राम सभा आयोजित करने को कहा गया था आज यह ग्राम सभा मोहनकोट मे भी आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता सरपंच पति खुमानसिंह डामोर ने की जो कि उचित मुल्य की दुकान के सैल्समैन भी है .. दिलचस्प बात यह है कि इस अवसर पर डाक्टर प्रकाश भाबर , सचिव सुभाष भुरिया एंव रोजगार सहायक मुनासिह भी मौजूद रहे .. इस ग्रामसभा में महिला सरपंच ममता डामोर की जगह उनके सैल्समैन पति को अतिथि बनाने के मामले में पंचायत सचिव सुभाष भुरिया ने झाबुआ लाइव को बताया कि हमारी सरपंच का आपरेशन हुआ है इसलिए उनकी जगह उनके पति आये थे ।