शिवरात्रि के पावन पर्व पर पंच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ

- Advertisement -

मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट–
शिवरात्रि के पावन पर्व पर पंच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ काकनवानी समीप ग्राम गोरिया खानदान में शिवरात्रि के पावन पर्व पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आचार्य विश्वामित्रार्य के द्वारा पंच दिवसीय योग शिविर 11 फरवरी से लेकर के 15 फरवरी तक 5 दिनों योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई ग्रामीण अंचल में योग का लाभ ले रहे हैं यह शिविर आम नागरिकों के लिए सभी के लिए बिल्कुल निशुल्क किया गया है इस शिविर के माध्यम से जनमानस को योग यज्ञ भारतीय संस्कृति के बारे में अवगत भी किया जाए कराया जा रहा है जिससे अपनी भारतीय संस्कृति आदिवासी परंपरा बच सकें और अनेक प्रकार के बीमारियों से दूर हो जाए आचार्य जी ने बताया कि डायबिटीज घुटने का दर्द सिर का दर्द एवं पथरी की बीमारी इस क्षेत्र में बहुतायत हो रही है जिससे लोग अपने रोगों का इलाज कराने में असमर्थ हो रहे हैं इस दृष्टि से आचार्य जी ने गोरिया खानदान ग्राम में यह शिविर का आयोजन किया गया है आज लगभग 70 लोगों ने योग शिविर का आनंद लिया अपने रोग के बारे में अपने शरीर के बारे में स्वास्थ्य के बारे में जाना आरोग्य सभा के माध्यम से एवं योग व नैतिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों भूल हो बुजुर्गों माताओं को लाभान्वित कर रहे हैं आज के शिविर में माननीय दल्ला सिंह सिंघानिया मन्नू सिंघाडिया , कालिया सिंघाडिया, दतिया डामोर बद सिंह किंगा डामोर आदि ने आज के दीप प्रज्वलन कर योग व प्राणायाम किए इस शिविर का समापन दिनांक 15 फरवरी को आयुष काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा जिसमें गांव के मुखिया तथा अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित होंगे ।