विशाल कलश व शोभायात्रा में जुटे हजारों धर्मावलंबी, नगर धार्मिक गीतों से गूंजा

- Advertisement -

कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा, वर्ष प्रतिप्रदा के शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज हिंदू जागरण मंच कल्याणपुरा द्वारा नगर से बाहर स्थित मकना बाबा मंदिर प्रांगण से विशाल कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से छोटी बालिकाएं-महिलाएं व पुरुष शामिल हुए कलश व शोभायात्रा मकना बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर जिसमे आगे आगे गायक कलाकार तिवारी कुन्दनपुर धार्मिक गाने गाते हुए और उनके पीछे कलश अपने सर पर रखकर बड़ी संख्या में बालिकाएं एवं महिलाये व सभी धर्मावलंबी चल रहे थे। गर्मी से राहत हेतु पानी से पूरी सडक़ पर पानी के टैंकर से धोया जा रहा था पूरे यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुराने बस स्टैंड पर आकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जिसे आये हुए वक्ता जिला कार्यवाह राजेश डावर झाबुआ, धार विभाग के शारीरिक प्रमुख रूस्तम चरपोटा व तहसील कार्यवाह खेमसिंग जमरा ने संबोधित किया बताया कि हमारे हिन्दू धर्म मे गुड़ी पड़वा से वर्ष प्रतिपदा संवत 2075 नया वर्ष माना जाता है और इसे हमे बड़ी ही धूम धाम से मनाना चाहिये ओर आज से ही चेति नवरात्रि भी शुरू होती है सभी आये हुए धर्मावलम्बियों को बधाई शुभकामनाएं। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने यात्रा में बाधा ना पहुंचे। इस हेतु यातायात व्यवस्था को संभाल रखा था आज रात्री में 8 बजे सेभारत माता के गौरवगान के लिए राष्ट्र वंदना कवि सम्मेलन का आयोजन रखा है। कार्यक्रम के सूत्रधार कवि नरेन्द्र अटल वीर रस, मंच संचालक शिव शैलेन्द्र यादव (अरे द्वारपालों कनहैया से कह दोहे फेम) धार, मोना गुप्ता (गीत-पैरोडी), होशंगाबाद हरीश हंगामा (हास्य बम प्रतापगढ़ राजस्थान), शंकर सिसौदिया (हास्य) महिदपुर रूपेश राठौर( ओज) धार, धर्मेंद्र धमाका हास्य शाजापुर काव्य पाठ करेंगे।