रहें तैयार, झाबुआ में मेंटेनेंस के चलते अगले 7 दिनों तक फिर 4-4 घंटे होगी बिजली कटौती ..

- Advertisement -

दिनेश वर्मा@ झाबुआ Live…
एक बार फिर 4-4 घंटे तक बिजली के बिना रहने के लिए तैयार हो जाइए। क्योंकि विद्युत विभाग ने अगले 7 दिनों तक चार-चार घंटे बिजली कटौती का प्लान बनाया है। किस क्षेत्र की कब गुल होगी, इसका चार्ट बनकर तैयार हो गया है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर में बेहतर बिजली सप्लाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद लोगों को कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।जबकि कंपनी बारह महीने बिजली लाइनों का मेंटनेंस करती है, किंतु नतीजा सिफर ही नजर आ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक शहर में बिजली की आवाजाही का दौर जारी रहता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब फिर से कंपनी ने पूरे झाबुआ शहर में मेंटनेंस का नया प्लान लागू किया है, जिससे प्रतिदिन 4 घंटे बिजली गुल रखी जाएगी।

कल 29 मई से 7 जून तक विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस शुरू किया जाएगा, जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में होगा। मेंटेनेंस का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगा। लिहाजा इस समय अंतराल विद्युत सप्लाय बन्द रहेगा।