मण्डल अध्यक्ष के लिए के दावेदार लगा रहे हैं जोर आजमाइश, आखिर किसके सिर पर सजेगा रायपुरिया मण्डल अध्यक्ष का ताज…?

- Advertisement -

जितेन्द्र राठौड, झकनावदा

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने एवं कोरोना काल के बीच जिले में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है जिस तरह भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने संघ पृष्ठभूमि से आए लक्ष्मणसिंह नायक को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उसके बाद से ही मंडल अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी मैं जगह पाने के लिए भाजपा के नेता पद के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं डेढ़ साल बाद सत्ता मैं आई भाजपा संगठन को मजबूत कर एक बार फिर जिले में अपने को मजबूत करने में लगी है आज हम पेटलावद विधानसभा के रायपुरिया मण्डल अध्यक्ष के लिए प्रमुख दावेदारों के नाम पर चर्चा करेंगे रायपुरिया मण्डल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है यहां पर मोदी लहर हो या शिवराज लहर कभी भाजपा लीड नहीं कर पाई है विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने या बड़ी जीत दर्ज की थी भाजपा के लिए यहां बड़ी चुनौती है की इस क्षेत्र को मजबूत करना

मंडल अध्यक्ष के प्रमुख दावेदार

 लक्ष्मीनारायण पाटीदार – भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और संगठन में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाले हैं रामनगर के पूर्व उप सरपंच लक्ष्मीनारायण पाटीदार मंडल अध्यक्ष के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं युवा चेहरा होने के साथ-साथ पाटीदार समाज के तहसील अध्यक्ष भी हैसबके साथ तालमेल इनका सबसे मजबूत पक्ष है वर्तमान सांसद गुमानसिंह डामोर का भी समर्थन इन्हें प्राप्त है साथ ही भाजपा संगठन मैं भी इनकी छवि साफ-सुथरी मानी जा रही है और पूरे मंडल में इनकी पहचान कार्यकर्ताओं में हैं भाजपा सामान्य वर्ग से मंडल अध्यक्ष बनाती है तो लक्ष्मीनारायण पाटीदार पार्टी का मजबूत चेहरा होंगे।

 शांतिलाल मुंणिया –रतंम्भा निवासी शांतिलाल मुंणिया भी भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार बनकर उभरे हैं शांतिलाल मुंणिया संघ का चेहरा माने जा रहे हैं और रतम्भा ग्राम पंचायत में उपसरपंच रहे मुणिया मां नर्मदा हिंदू संगम में खंड संयोजक रहे एवं 2018 से जिला संयोजक धर्म जागरण रहे लोकसभा मैं तहसील रायपुरिया के संयोजक रहे हैं 6 माह से संघ के सभी दायित्व से मुक्त होकर भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हैं और पूरे क्षेत्र में मिलनसार चेहरा माने जाते हैं मुणिया मंडल के हर गांव में सक्रिय माने जाते हैं ।

निलेश मीणा- मंण्डल अध्यक्ष के लिए सबसे बड़ा नाम निलेश मीणा का भी आया है निलेश मीणा बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाते हैं जिला पंचायत सदस्य रहे हैं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे हैं और प्रदेश संगठन में जाना पहचाना चेहरा है विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदार रहे निलेश मीणा पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह मोटापाला जी के करीबी माने जाते हैं संघ और प्रदेश संगठन मे पकड़ मजबूत है।

ओमप्रकाश राठौर रायपुरिया मण्डल अध्यक्ष के लिए सेमरोड निवासी ओमप्रकाश राठौर का भी नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है ओमप्रकाश राठौर की धर्मपत्नी तारखेडी जनपद सदस्य है एवं स्वयं सहकारिता में डायरेक्टर सहित राम शरणम् से जुड़े होने के कारण बड़ी टीम इनके पास मौजूद है सामान्य वर्ग से भी बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं अब देखना दिलचस्प होगा मंडल अध्यक्ष का ताज किसके सिर बंधेगा।