गुजरात प्रांत से लाकर जिले में खपाए जा रहे नकली कपास के बीज को कृषि विभाग की टीम ने किया बरामद

- Advertisement -

कमलेश जयंत, उदयगढ़
बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में गुजरात के लोगों द्वारा नकली कपास के बीच बेचे जाने की खबरें आ रही थी। कृषि विभाग में अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया और पहरेदारी बैठाई। गुरुवार को उन्होंने 135 किलोग्राम नकली कपास बीज बरामद करने में सफलता हासिल की । जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संदीप रावत को फोन पर सूचना मिली की ग्राम टेमाची में गुजरात से कुछ लोग आकर कपास के बीज बेच रहे हैं । संदीप रावत ग्राम टेमाची पहुंचे और उन्होंने वहां किलाना-भाबरा तिराहे पर एक रिक्शा वाहन में कुछ लोगों को बैठे देखा । उनके पास मौजूद झोले में बीज के पैकेट रखे हुए थे । पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उन अज्ञात लोगों ने कृषि अधिकारी के साथ विवाद कर धमकाने की कोशिश की। आसपास गांव के लोगों के एकत्रित हो जाने पर वह अज्ञात लोग मौके पर ही बीच के पैकेट से भरा झोला छोड़कर भाग खड़े हुए। कृषि अधिकारी संदीप रावत ने बताया कि झोले के अंदर 450- 450 ग्राम वजन के कुल 300 पैकेट बरामद किए गए हैं। बीज पर अधिकृत रूप से किसी भी कंपनी का मार्का नहीं है। यह बीज गुणवत्ता विहीन होकर अमानक है गौरतलब है कि इन दिनों वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संदीप रावत के पास जोबट एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार है साथ ही वह कोविड-19 मे भी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। बीते वर्ष भी गुजरात के लोगों द्वारा क्षेत्र में नकली बीज खपाने की कोशिश की गई थी लेकिन कृषि विभाग की सतर्कता के चलते वे पकड़े गए थे। कृषि अधिकारी ने किसानों से आग्रह किया है कि वह सड़क चलते किसी भी व्यक्ति से बीज खाद व अन्य आदानों का विक्रय नहीं करें। दुकान से ही बीज, खाद की खरीदी करें और पक्का बिल अवश्य लें।