फिर खेतों से बरामद हुए गाँजे के पौधे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

जिले के काकनवानी थाना के क्षेत्र के ग्राम परवलिया में 2 अलग -अलग खेतों से अवैध गाँजे के 185 पौधे बरामद हुए है, जिसमें एक खेत से 92 एवं दूसरे से 93 पौधे बरामद हुए है, इन पौधों का कुल वजन 62 किलोग्राम के आसपास आंका जा रहा है,कार्यवाही के दौरान एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है एवं एक फरार होने में कामयाब हुआ है, गिरफ्तार आरोपी का नाम कालू पिता भीमा मकवाना बताया जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

झाबुआ लाइव से बातचीत करते हुए काकनवानी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर से ग्राम परवलिया में 2 खेतों में अवैध गाँजे लगे होने की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर जाकर कार्यवाही की गई है, 2 खेतों से अवैध गाँजे के 62 किलो वजनी कुल 185 पौधे बरामद हुए है। इन पौधों की कीमत 6लाख 20 हजार के आस पास है,1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ऐसी कार्यवाही निरतंर जारी रहेगी।