प्रदेश स्वर्णकार समाज के जमनालाल सोनी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त निर्मलाजी का सोनी समाज ने किया भव्य सम्मान

- Advertisement -

मुख्य अतिथियों का किया सम्मान

झाबुआ लाइव डेस्क-
सोमवार को राणापुर स्वर्णकार समाज का सुनहरा दिन रहा, जहां मंदिर को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले जमनालाल सोनी का एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त निर्मला का सम्मान समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वर्णकार समाज प्रदेशाध्यक्ष राजमलजी सोनी, अध्यक्षता देवीलालजी सोनी, विशेष अतिथि विश्वास सोनी, हुकूमचंद सोनी, साध्वी अर्पनानंद, स्वर्णकार समाज रानापुर पटेल बिहारीलाल सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवम स्वर्णकार समाज के पितृपुरुष महाराज अजमीढ़ की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही राणापुर स्वर्णकार के भामा शाह और वरिष्ठ समाजसेवी जमनालाल सोनी का एवं श्रीमती निर्मलाजी सोनी का शॉल-श्रीफल, माला-अभिन्दन पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथिद्वय जमनालाल सोनी व निर्मला सोनी ने समाजजनों से आव्हान किया कि वे समाज के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व योगदान दे।
मनोहर सोनी स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष मनोनीत

मेढ़ क्षत्रीय समाज के जिलाध्यक्ष मनोहर सोनी
युवा संगठन के जिलाध्यक्ष नीलेश सोनी

इस दौरन प्रांतीय युवा संरक्षक हुकूमचंद सोनी ने समाज को संगठित होकर आगे बढऩे को कहा। वही प्रदेशाध्यक्ष राजमलजी सोनी ने पूरे सोनी समाज को आगे बढऩे में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सोनी समाज का हर परिवार बुलन्दियों की ओर बड़े। इस दौरान मनोहर सोनी को मेढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त कर समाज को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी साथ ही युवा संगठन को मजबूत बनाने के लिए नीलेश सोनी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर समस्त उपस्थित लोगों एवं समाज ने दोनों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मनोहर सोनी, लक्की सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी ने किया एवं आभार समाज के पटेल बिहारीलाल सोनी किया।