नए साल का तोहफा, नौ प्रधान आरक्षक एएसआई बने

- Advertisement -

झाबुआ, एजेंसीः जिले के नौ प्रधान आरक्षकों के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आया है। इन सभी को योग्यता सूची के आधार पर प्रमोशन देकर सहायक उपनिरीक्षक बनाया गया है। डीआईजी खरगोन रेंज ने इस आशय के आदेश जारी किए थे। इसके बाद इन सभी को प्रमोशन देकर नयी पदस्थापना के लिए रिलीव किया गया।
दरअसल, पुलिस मुख्यालय के योग्यता के आधार पर प्रमोशन देने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं के तहत डीआईजी खरगोन ने 26 दिसबंर को नौ प्रधान आरक्षकों के प्रमोशन के आदेश स्थानीय स्तर पर जारी किए थे।
नए साल में इन सभी पुलिसकर्मियों को एसपी कृष्णावेणी देसावतु और एएसपी सुंदरसिंह ने प्रमोशन के स्टार इनके कंधे पर लगाए। आला अफसरों ने इन सभी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन की बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षण श्री मीणा भी मौजूद थे।
प्रधान आरक्षक से एएसआई बनने वालों में
  • अशोक कुमार तिवारी
  • सुधरसिंह
  • अजयलाल वर्मा
  • मोहम्मद इरफान
  • नगीनलाल नाय
  • विजय मिश्रा
  • चेनसिंह
  • माधौसिंह
  • रेमसिंह शामिल है।
इनमें में रेमसिंह को प्रमोशन के बाद झाबुआ से नयी पदस्थापना अलीराजपुर जिले में दी गई है। वहीं चैनसिंह को झाबुआ में नयी नियुक्ति दी गई है। शेष सात एएसआई को धार जिले में ट्रांसफर किया गया है।