दशा पूजन कर महिलाओं ने की पति की लंबी उम्र की कामना

- Advertisement -

उमरकोट से डॉ. सरफराज खान की रिपोर्ट-
उमरकोट में दशामाता व्रत के अलसुबह से दशामाताजी पूजन का स्थान सजाया गया। वही नगर की महिलाओं ने पीपल के पेड़ पर धागा बांध कर अपने पति की लंबी उम्र एव परिवार में शांति रहे इस हेतु व्रत किया जाता है इसके साथ ही ग्राम के पंडित द्वारा दशामाताजी की कथा का वाचन कर उपस्थित महिलाओं को कथा श्रवण करवा कर कथा करने की विधि बताई गई। रजनी कुशवाह ने बताया कि हम महिलाएं यह व्रत अपने पति की लंबी उम्र और परिवार में सुख समृद्धि हेतु बड़े ही हर्षोल्लास के साथ करती है। साथ ही बताया कि हम इस व्रत में पीपल के पेड़ की पूजा कर वहां एक धागा वृक्ष पर बढ़ते है और वही से एक धागा अपने गले मे बांधते है और आगामी दशा पर पुराना धागा निकल कर नया धागा ग्रहण करते है। दशा माता व्रत हेतु नगर के एक मात्र स्थान पर अपार भीड़ देखने को मिली, महिलाओं ने बड़ी उमंग के साथ दशा माता का पूजन किया।