झाबुआ के गोपाल मुंबई में अनूप जलोटा के सामने देंगे अपनी सुरीली आवाज का ऑडिशन…

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

लक्ष्मी नगर के निजी गार्डन में शहर की नृत्य एवं गायन प्रतिभाओं को उभारने के लिए ‘ भाव्यंजली धरोहर संगीत की’ ऑडिशन हुआ इस दौरान जज के रूप में सिंगर एवं डांसर कुमार शर्मा, अंकित शर्मा, आनंद सिंह, विपुल सारोलकर एवं निधि शर्मा मौजूद थे, आयोजन धड़कन ग्रुप द्वारा किया गया था, प्रतिभागियों ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी, जिसमें झाबुआ जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र के गोपाल राजगोर शर्मा का गायन में चयन हुआ एवं जिले की कृति गुलाब सिंह यादव का नृत्य में चयन हुआ, जल्द ही गोपाल एवं कृति मुंबई में फाइनल ऑडिशन देंगे, बता दे कि गोपाल शर्मा गायन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे है, गोपाल श्रीरामशरणम झाबुआ में भी गायन करते है एवं शहर के साथ ही आस पास की अनेकों जगह धार्मिक सामाजिक आयोजनों में गायन में अपनी मित्र मंडली के साथ हिस्सा लेते है, मुंबई ऑडिशन में चयनित होने पर गोपाल ने अपने गुरुदेव ,माता – पिता, परिजनों एवं मित्रों के साथ विपुल सारोलकर का विशेष आभार माना, जिनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गोपाल शर्मा मुंबई में ऑडिशन देंगे, गोपाल के चयनित होने पर शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने बधाई देने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की है..