जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर सहायक आयुक्त से मिले शिक्षक

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला झाबुआ द्वारा 19 मई को अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न्न जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान हेतु  सहायक जिला कोषालय अधिकारी पारगी एवं सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य  को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापान में समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई।

ज्ञापान में यह रखी मांगे

(1) जिले में कार्यरत अध्यापक शिक्षक (क्रमोन्नत्ति प्राप्त या पूर्व में अधिक वेतन भुगतान होने या अन्य किसी कारण से) संवर्ग के 7वे वेतन के एरियर भुगतान में शेष रहे शिक्षकों का शीघ्र एरियर भुगतान किया जावे।

(2) जिले में कार्यरत शेष गुरुजियों को संविदा शिक्षक/सहायक अध्यापक/प्राथमिक शिक्षक में संविलियन किया जावे।

(3) विकास खंड थांदला के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को 2015 में कि गई हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान करने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी थांदला को तत्काल आदेशित कर कार्यवाही की जावे।

(4) 1 अप्रेल 2022 की स्थिति में वरिष्ठता सूची जारी कर 2019 के पश्चात शेष रहे पात्र अध्यापक शिक्षक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नत्ति आदेश जारी किए जावे।

(5) क्रमोन्नत्ति प्राप्त शिक्षकों के एवं 7वे वेतन निर्धारण में शेष रहे अध्यापक शिक्षक संवर्ग का वेतन निर्धारण हेतु बीईओ/संकुल प्रभारियों को आदेशित कर शीघ्र उसका लाभ दिया जावे। उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देते समय आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला झाबुआ के पदाधिकारियों में जवानसिंह बारिया प्रांतीय संगठन मंत्री, रमेश भूरिया जिला संयोजक, दीवानसिंह भूरिया जिलाध्यक्ष, महेश कुमार बामनिया कार्यकारी जिलाध्यक्ष, बजरंग सिंह नलवाया ब्लॉक अध्यक्ष मेघनगर, मिठूसिंह गणावा ब्लॉक अध्यक्ष थांदला, दिनेश जी बिलवाल ब्लॉक अध्यक्ष झाबुआ, तोलिया कतीजा आदि मौजूद थे।

जिला कोषालय अधिकारी से भी मिले

मेघनगर के जिन 7 साथियों के एरियर बिल जिला कोषालय पहुँचने के पश्चात भुगतान नही होने पर आज सहायक जिला कोषालय अधिकारी  पारगी से मुलाकात कर समस्या बताई गई। पारगी द्वारा पूरी लापरवाही संबंधित लेखपाल मेघनगर की बताई गई। इस संबंध में मेघनगर लेखपाल वर्मा कई बाई कार्यलय में बुलाया गया कि इस प्रकरण में क्या स्थिति है समक्ष उपस्थित होकर वस्तु-स्तिथिति अवगत करवाकर प्रकरण का निराकरण करवाया जावे तथा अधिक वेतन भुगतान एवं राशि वसूली पुनः जमा के सम्पूर्ण दस्तावेज लेकर

सोमवार को सम्बंधित लेखपाल को पूरी जानकारी के साथ सोमवार को उपस्थित होने को कहा गया है। उसके बाद प्रकरण का निराकरण किया जावेगा।