हांजे भाणीये साथे भाणीये थीम पर लग रही संध्या चौपाल

- Advertisement -

झाबुआ। बच्चों को शिक्षा से जोड़ें रखने के लिए एजुकेट गर्ल्स संस्था लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते जिला प्रशासन, जिला शिक्षा केंद्र व एजुकेट गर्ल्स संस्था के साझा प्रयास से संध्या चौपाल का आयोजन मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम मदरानी में किया गया। जिसमे अभिभावको और समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही नामांकित बच्चों को शिक्षकों के सहयोग से प्रयास पुस्तिका वितरित की गई ताकि वह ग्रीष्मावकाश में भी गृह कार्य के माध्यम से अध्ययन कर सके एवं अनामांकित और शालात्यागी बालिकाओं को कैंप विद्या के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। 

कैंप विद्या में सिखाया

उल्लेखनीय है की विगत 2 वर्ष कोविड महामारी के चलते स्कूले बंद थे। संस्था ने ज़िला शिक्षा केंद्र और समुदाय के सहयोग से गांव-गांव में कैंप विद्या का आयोजन किया था तथा खेल के माध्यम से बच्चो को पढ़ने और स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया था। इस वर्ष भी कैंप विद्या का आयोजन झाबुआ ज़िलें के 136 ग्रामों में किया जाएगा जिसकी जानकारी संध्या चौपाल साझा की गई। कार्यक्रम में रमेश झनिया प्राचार्य-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदरानी एवं  किशन सिंह चारेल अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने की समझाईश दी गई। उन्होने बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा का महत्त्व बताते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही दस्तावेज बनाने पर बातचित की गई। अलख की थीम हांजे भाणीये साथे भाणीये यानी शाम को पढ़िए साथ में पढ़िए पर चर्चा की। इस अवसर पर एजुकेट  गर्ल्स संस्था के ब्लॉक ऑफिसर अंकित शर्मा, दलसिंह भूरिया, रूपसिंह भूरिया, विनोद मकवाना, प्रोग्राम असिस्टेंट जसवंत सिंह कछोटीया, इंपेक्ट असिस्टेंट  शैलेंद्र बामन आदि मौजूद थे।