चौकी प्रभारी पर गालीगलौज का आरोप , धरने पर बैठे ब्लाक कांग्रेसी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ झकनावदा से जितेंद्र राठौड की रिपोर्ट

IMG-20151211-WA0029

झकनावदा चौकी पर ग्रतरात्री मे चौकी प्रभारी रामजी मिश्रा द्रारा जनप्रतिनिधियो के साथ मोबाईल पर गालीगलौच और आये दिन नशे मे जनप्रतिनिधियो के साथ गालीगलौच करने का आरोप लगाते हुए कांग्रैसी मनेता और कार्यकर्ताचौकी प्रभारी को हटाने कि मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

………………………… ……………..

तिन दिन मे जांच कर कार्यवाही का आश्वशन के बाद माने क्रांगेसी.

चौकी पर बडी संख्या मे धरने पर बैठ कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.एंव चौकी प्रभारी को हटाने कि मांग करते रहै.

क्रांगेसीयो बात करने एसडीओपी राकेश व्यास पहुचे पंरतु क्रांगेसी नही माने.

और धरने का ड्रामा दिनभर चलता रहा.फिर वरिष्ट कांगेसीयो कि एसपी से बातचित और कार्यवाही के आश्वासन के बाद झापन एसडीओपी को सौपा और धरना समाप्त हुआ. धरने मे ब्लांक क्रांगेस अध्यश्र आयदान पटेल जिला पंचायत सदस्य अकमसिह डामर वरिष्ट नेता प्रदीपसिह तारखेडी अजय व्हौरा प्ररिश्रितसिह अजय व्हौरा.राजैश कांसवाजनपद सदस्य संजय मांडोतपवन अगास बाबु बोरघाटासंरपच राधेलाल वसुनिया राजु डामर सहित बडी संख्यां मे क्रांगेसी उपस्थित थे.

…………………………………………

क्या है पुलिस अधिकारी.

आवेदन प्राप्त हुआ जल्द ही जांच कर एसपी सा.को रिपोर्ट दुगां

राकेश व्यास एसडीओपी पेटलावद.

……………………………..

मेरे खिलाफ आरोप निराधार और झुठे है.

रामजी मिश्रा …..चौकी प्रभारी झकनावदा.

……………………………..

क्या कहते है जनप्रतिनिधी.

रात मे मेने चौकी प्रभारी को फोन लगाया तो गाली गलौच करने लगे.अगर जनप्रतिनिधियो के ये हाल है आम जनता का क्या होता होगा.

अकमलसिह डामर जिला पंचायत सदस्य