ग्राम पंचायत नोगांवा में हुआ महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में चलाई जा रही डिजिटल कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र द्वारा सारी सुविधाओं को अब ग्राम पंचायत के माध्यम से आमजन को मुहैया करवाया जा सकेगी। उसी क्रम में ग्राम पंचायत नौगांवा मैं भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर वीएस रावत द्वारा रिबन काटकर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ करते हुए महात्मा गांधी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लक्ष्मी पति दिलीप मावी , ब्लॉक समन्वयक प्रकाश पणदा, ग्राम सचिव प्रकाश वसुनिया, रोजगार सहायक कैलाश थंदार व ग्रामवासीगण की उपस्थिति जिसमे महात्मा गांधी ग्राम सेवा के संचालक रुसमल भूरिया द्वारा केंद्र में दी जाने वाली योजनाएं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, किसान श्रम व्यापारी, मूलनिवासी, आय प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, खाता नकल व नक्शा बैंकिंग, रेल, हवाई जहाज बुकिंग इत्यादि सेवा का संचालन किया जावेगा की जानकारी दी।