महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र का सरपंच ने किया शुभारंभ

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

रामा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में आज   महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच सहायक प्रेम सिंह  डामोर ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी सहायक सचिव भंवर सिंह भूरिया ग्राम पटेल उमेश जी डामोर मुकेश भूरिया महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र संचालक अर्पित भूरिया  एवं ग्रामीण  के द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें ग्रामीणों को निन्म  सेवाएं प्राप्त होगी ।जैसा कि B2C ,G2B, G2G जिसमें  डिजिटल इंडिया महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र पर फ्री में पीएम दिशा कोर्स होगा और आय-जाति-मूलनिवासी प्रणाम पत्र सहित किसान फसल बीमा, किसान पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड, पेनकार्ड, नक्शा, बैंकिंग ,केवल मनोरंजन ,रेलवे बुकिंग ,बस बुकिंग हवाई जहाज की टिकट बुकिंग एवं ग्रामीण जनों को आदि सेवाओं का सेवा प्राप्त होगी ग्रामीण जनों को अब तहसीलों के चक्कर काटना नहीं पड़ेंगे अब अपने ही ग्राम पंचायत मैं इन सभी सेवाओं को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र प्रत्येक पंचायत स्तर पर संचालन होने जा रहा है जिसका आज उद्घाटन किया गया ।महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र को संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश शासन और सीएससी के माध्यम से 5000 ग्राम पंचायत  मैं आज से  स्थापित किया जा रहा है । महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने से ग्रामीणों को डिजिटल सेवा एवं पंचायत स्तर पर ही एवं पंचायत भवन में ही सेवाएं उपलब्ध होगी।  महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र संचालक अर्पित भूरिया ने बताया  कि अब किसी भी प्रकार की सेवाएं के लिए नागरिकों को तहसील एवं जिला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब उन्हें समस्त सेवाएं अपने पंचायत भवन में ही उपलब्ध होगी।राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम के पंचायत भवन पर कामन सर्विस सेंटर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र को शुरू किया।मोनीटरिंग शासन द्वारा नियुक्त जिला प्रबंधक राहुल वाघेला।