ग्रामीणों को मिलेगी कीचड़ से निजात, सीसी रोड का किया गया भूमिपूजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत झकनावदा में मेन रोड से पुराने बस स्टैंड तक सीसीरोड 4 लाख रुपए की लागत से निर्मित होगा जिसका भूमिपूजन मुख्य अतिथि एवं जनपद सदस्य संजय मांडोत और सरपंच बालू मेड़ा, उपसरपंच, संजय कोठारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, ग्राम पंचायत निर्माण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़ पंच राधेश्याम जमादारी ने पूजा अर्चना कर गेती चलाकर मार्ग का भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद सदस्य संजय मांडोत ने कहा कि उक्त रोड की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। ग्रामीणों एंव ग्राम पंचायत की मांग पर उक्त रोड के लिए 4 लाख की राशि दी गई, आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
सांसद निधि से दो लाख दिलवाने की घोषणा-
सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा ने ग्रामीणों की मांग पर पुराने बस स्टैंड पर चेक पर सीसी रोड निर्माण के लिए सांसद कांतिलाल भूरिया से 2 लाख रुपए दिलवाने की घोषणा करते हुए ग्राम पंचायत झकनावदा को एस्टीमेट व प्रस्ताव बनाकर देने को कहा कार्यक्रम को उपसरपंच संजय कोठारी, निर्माण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड, पंच राधेश्याम जमादारी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर पंच रामचंद्र मेड़ा, विष्णु बैरागी, नारायण राठौड़, अजयसिंह पंवार, सुनील राठौड़, प्यारचंद प्रजापत, नन्दु दैया, विकास जोशी, बाबूलाल मेगवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंच फकीरचंद माली ने किया। आभार ग्राम पंचायत के सचिव भीमसिंह कटारा ने माना।