दूध की किस्मों को जांच कर ग्रामीणों को मिलेगा दूध का वाजिब दाम

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबडी में आदर्श महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित खरडूबड़ी में दुग्ध केन्द्र खोला गया है जिसमें इंदौर सहकारी दुग्ध संध के महाप्रबंधक गणपतलाल, वीरम एवं शैलेन्द्र चौहान विस्तार पर्यवेक्षक एवं महिला समिति का गठन किया गया उसमें अधयक्ष नंदनी आशीष पंचाल को बनाया गया एवं सचिव मीना राधेश्याम पंचाल को बनाया गया। इस अवसर पर प्रेमसिंह डामोर, श्यामलाल पंचाल, वरदीचंद पंचाल, अमृतलाल पंचाल आदि मौजूद थे। इस दौरान आशीष पंचाल ने कहा कि दूध अब खरडूबड़ी में सांची पाइंट खोला गया है जिसे यहां पर दूध लिया जाएगा। ग्रामीणों को दूध का सही दाम मिले। दूध की किस्म एलआर-एफएटी को किस्मों को जांच कर ग्रामीणों को पैमेंट दिया जाएगा।