गृहमंत्री के दौरे से पहले झाबुआ में घटी बड़ी चोरी की घटना; मची अफरा-तफरी; पुलिस जुटी जांच में .. ..

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई, इसमे बदमाश लाखो रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गए।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे देवझिरी शाखा का कर्मचारी रोहित दातला मुख्य शाखा में करीब 13 लाख रुपये जमा कराने के लिये पहुंचा था, यहां पहुंचने के बाद वह बैग काउंटर पर रख अन्य कर्मचारियों से बातचीत करने लग गया था, तभी इस दौरान मौका पाकर अज्ञात बदमाश ने उस बेग ओर अपना हाथ साफ कर लिया। घटना के बाद शाखा में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो राजवाड़ा चौक से एक रिक्शा में 3 लोग उसी बेग को लिए जाते दिखे ओर जिला अस्पताल के पास उतरकर भाग निकले। मामले की विवेचना कर रहे नवलसिंह बघेल ने बताया कोतवाली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अब बेग में कितनी राशि थी इसका खुलासा कल मैनेजर एक प्रतिवेदन देकर करेंगे, लेकिन झाबुआ Live के सहकारी क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि बैग में 13 लाख रूपये थे, जिसे बदमाश अपने साथ ले गए। गृहमंत्री के दौरे के ठीक एक दिन पहले जिले में यह बड़ी वारदात होना कहीं न कहीं पुलिस के लिए एक चुनौती से कम नही है। अब देखना यह है कि कब तक पुलिस बदमाशों तक पहुंच पाती है।