गरमी में ग्राम को मिलेगा अब भरपूर पेयजल, ग्रामीणों ने सांसद डामोर का जताया आभार

- Advertisement -

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा

 विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत झकनावदा के ग्रामवासी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल तो उपलब्ध करवाया जा रहा था लेकिन करीब 10 से 12 रोज में प्रत्येक वार्ड में पेयजल उपलब्ध होता था। जिसकी वजह से झकनावदा की माताओं बहनों को दूर-दूर तक पानी लेने जाना पड़ता था जिस पर वार्ड क्रमांक 10 की जागरूक जनता ने उक्त समस्या रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर को सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा के माध्यम से आवेदन देकर अवगत करवाया गया था। भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रही जनता की मांग को देखते हुए तत्काल सांसद गुमानसिंह डामोर ने सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा को आदेश जारी किया कि आप झकनावदा के वार्ड में पॉइंट देखें जहाँ पानी कि ज्यादा समस्या हो वहां पर तत्काल बोरवेल मशीन बुलवाकर बोरवेल करवाएं जिस पर 24 मई को प्रातः 8:15 पर वार्ड क्रमांक 10 मैं सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने बोरवेल लगने वाले पॉइंट का भूमिपूजन विधिवत रूप से किया तत्पश्चात बोरवेल मशीन का श्रीगणेश कर मशीन चालू की गई।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर समाजसेवी मोहनसिंह राव ,परीक्षितसिंह राठौर, प्रदीप बोराणा ,हरीश राठौड़, नारायण ड्राईवर ,सुरेश राठौड,अंतिम राठौड़ ,मनीष कुमट, विकास जोशी, नारायण राठौड़, दिलीप माण्डोत,पंडित राम जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं सांसद प्रतिनिधि कांसवा ने बताया कि अब यहां से झकनावदा ग्रामवासी पेयजल भरकर अपने अपने घर ले जा सकेंगे व इस लंबे इंतजार के बाद अब पीने के पानी की नगर में किसी प्रकार की कोई समस्याएं खड़ी नहीं होगी। बस आप ही कि मैं हर संभव हर व्यक्ति की मदद करने को तैयार हूं आप मुझे अपनी समस्याएं बताएं उचित समस्याओं का मैं त्वरित समाधान करवाऊंगा।