लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वाले तीन लोगों पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

काली देवी थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर कारवाही होती नजर आएगी है । आज का थाना पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है।

काली देवी बस स्टैंड पर को का कोकवद रोड तरफ से एक तूफान चालक तूफान क्रमांक एमपी 09 वी 7425 के अंदर को छत पर बिठाकर महिला पुरुष सहित करीब 26 सवारी ले जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने रोक कर वाहन चालक पान सिंह पिता पगला सिंगाड उम्र 40 वर्ष पर पुलिस ने धारा 188, 269,270, भासवी 51(ब)60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अन्य प्रकरण में दो व्यक्ति अंतिम मोरी व मुकेश मोरी निवासी पालडी अपनी मोटरसाइकिल पर बकरे को रख कर बेचने के लिए जा रहे थे जो कि लॉकडाउन में अनावश्यक है कार्य है । जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों व्यक्ति पर धारा 188, 269,270, 51(ब)60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया ।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व एसडीओपी के मार्गदर्शन में कलिदेवी थाना प्रभारी उप निरी नरेंद्र सिंह राठौर, उप निरी संतोष वसुनिया, सुउनी प्रह्लाद सिंह चौकी प्रभारी उमरकोट, सुउनी महेश भामदरे,आर 58 पुलकेरिया,आर 239 बसु भूरिया, आर 147 रविन्द्र का योगदान रहा।